ज़ीका से लड़ने के लिए ओबामा को धन चाहिए

ज़ीका वायरस

इमेज स्रोत, SPL

ओबामा प्रशासन का कहना है कि वह ज़ीका वायरस से निपटने के लिए अमरीकी कांग्रेस से 1.8 अरब डॉलर की आपात आर्थिक मदद के लिए आग्रह करेगा.

प्राथमिक स्तर पर मच्छरों की वजह से फैलने वाला ज़ीका वायरस लातिन अमरीकी देशों में तेज़ी से अपने पांव पसार रहा है.

मच्छर

इमेज स्रोत, Getty Images

ज़ीका वायरस को 'माइक्रोसेफेली' अवस्था से भी जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें शिशुओं का जन्म अविकसित मस्तिष्क के साथ होता है.

ज़ीका वायरस से निपटने के लिए मांगी गई आपात आर्थिक मदद का इस्तेमाल मच्छरों की रोकथाम और संबंधित वैक्सीन के लिए शोध कार्यक्रमों पर किया जाएगा.

शिशु

इमेज स्रोत, Getty

विश्व स्वास्थ्य संगठन जीक़ा वायरस के प्रसार को पहले ही आपात स्थिति बता चुका है. ब्राज़ील में ज़ीका संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं जहां इसी वर्ष रियो ओलंपिक का आयोजन होना है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)