एक रुपए 36 पैसे में एक लीटर पेट्रोल

क्या आपको पता है दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल किस देश में मिलता है और किस देश में पेट्रोल की क़ीमतें सबसे ज़्यादा हैं. पेश है अलग-अलग देशों में पेट्रोल की क़ीमतें.
1. वेनेज़ुएला: 1 रुपए 36 पैसे
2. सऊदी अरब: 15 रुपए 59 पैसे
3. ईरान: 21 रुपए 68 पैसे
4. अमरीकाः 39 रुपए 40 पैसे
5. पाकिस्तान: 49 रुपए 47 पैसे

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
6. भारतः 59 रुपए 99 पैसे (दिल्ली)
65 रुपए 59 पैसे (लखनऊ)
7. नेपाल: 58 रुपए 95 पैसे
8. श्रीलंका: 60 रुपए 31 पैसे
9. चीनः 60 रुपए 99 पैसे
10. बांग्लादेश: 80 रुपए 64 पैसे
11. ब्रिटेनः 98 रुपए 26 पैसे
12. हांगकांग: 121 रुपए 97 पैसे
(एक डॉलर: 67.76 रुपए)
(सौजन्य: www.globalpetrolprice.com)
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












