वायु प्रदूषण पर 'हेल्थ इमरजेंसी' की चेतावनी

वायु प्रदूषण

इमेज स्रोत, Getty

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2000 शहरों के डेटा के आधार पर कहा है कि वायु प्रदूषण ख़तरनाक स्तर तक पहुंच चुका है.

संगठन ने इसे हेल्थ इमरजेंसी, यानी दुनिया के सामने अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट बताया है.

यह चेतावनी वायु प्रदूषण की वजह से होने वाली मौतों के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट के जारी होने से पहले दी गई है. रिपोर्ट अगले महीने जारी की जाएगी.

डॉक्टर मारिया नीएरा

इमेज स्रोत, AP

विश्व स्वास्थ्य संगठन की पब्लिक हेल्थ विभाग की निदेशक डॉक्टर मारिया नीएरा ने समाचार एजेंसी पीए को बताया, "यह अब तक के सबसे बड़े स्वास्थ्य संकटोेें में एक है."

उन्होंने कहा है कि दुनिया को इस संकट की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और इसमें हृद्य रोग तथा डिमेंशिया जैसी बिमारियां शामिल हैं.

पिछले साल डब्ल्यूएचओ ने बताया था कि समय से पहले होने वाली आठ में से एक मौत वायु प्रदूषण की वजह से होती है.

वायु प्रदूषण

दुनिया के क़रीब दो हज़ार शहरों से जमा किए आंकड़ों से पता चलता है कि कई शहरों में लोग खासे प्रदूषण में जीवन बिता रहे हैं.

डॉक्टर मारिया नीएरा ने सरकारों से अपील की है कि वो वायु प्रदूषण से होने वाले नतीजों की ज़िम्मेदारी लें और स्थिति को सही करने के लिए कदम उठाएँ.

उन्होंने कहा कि "इसके कारण लोग कम काम करते हैं और एक बेहतर ज़िंदगी भी नहीं जी पाते."

सौर ऊर्जा

इमेज स्रोत, Getty

नीएरा का कहना है कि सार्वजनिक वाहनों की व्यवस्था, उर्जा के बेहतर इस्तेमाल करने वाले घर, और अक्षय ऊर्जा पर ज़ोर देने से आगे आने वाली वायु प्रदूषण की समस्याओं से निपटा जा सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>