तालिबान नेता मुल्ला मंसूर ज़ख़्मी

मुल्ला अख़्तर मंसूर

इमेज स्रोत,

ख़बरें हैं कि अफ़ग़ानिस्तान तालिबान नेता मुल्ला अख़्तर मंसूर पाकिस्तान में एक बैठक के दौरान आपसी विवाद के कारण हुई फ़ायरिंग में ज़ख़्मी हो गए हैं.

यह बैठक पाकिस्तानी शहर क्वेटा के सुदूरवर्ती इलाके में चल रही थी. गोलीबारी में चार लोग के मारे जाने की ख़बर है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ यह बैठक क्वेटा के कुचलाक इलाक़े में अब्दुल्लाह सरहदी के घर पर चल रही थी.

ख़बर है कि अब्दुल्लाह सरहदी की इस झड़प में मौत हो चुकी है.

तालिबान से जुड़े एक सूत्र ने बीबीसी को बताया कि फ़ायरिंग अचानक शुरू हुई.

मगर तालिबान के एक प्रवक्ता ने ऐसी वारदात से इंकार किया है.

पेशावर में हक्कानी नेटवर्क के एक सदस्य का कहना है, "मैं अख़्तर मंसूर की मौत से ना ही इंकार कर सकता हूं ना ही इसकी पुष्टि."

मुल्ला मंसूर ने मुल्ला उमर की मौत के बाद इस साल जुलाई में तालिबान की कमान संभाली थी. तालिबान के कई नेता उनके नेतृत्व को स्वीकार नहीं करते.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>