वे पक्षी जिन्हें भोजन नहीं साथी चाहिए

इमेज स्रोत, alamy

    • Author, मेलिसा होगनबूम
    • पदनाम, बीबीसी अर्थ

कुछ पक्षियों को एक साथ रहना पसंद होता है और इसके लिए वे भूखे भी रह सकते हैं.

वैज्ञानिकों को इसका पता तब चला जब ग्रेट टिट पक्षियों को एक समान वातावरण में रखा गया, और भोजन नहीं दिया गया.

ग्रेट टिट जोड़ों ने भोजन खोजने की जगह एक-दूसरे के साथ समय बिताने को तरजीह दी.

करेंट बॉयोलॉजी जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन बताता है कि इन पक्षियों में सामाजिक रिश्तों और सामूहिकता का बोध मौजूद है.

इन पक्षियों को ये भी पता होता है कि परिवार को बढ़ाने और पालने के लिए उन्हें अपने साथी के सहयोग की ज़रूरत होगी.

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ और इस शोधपत्र के प्रमुख लेखक जोश फिर्थ ने कहा, "भोजन की तलाश के बदले अपने साथी के साथ रहने के विकल्प का चुनाव ये दिखाता है कि ये पक्षी लंबे समय के लिए आपसी संबंधों को मज़बूत बनाए रखने को तरजीह देते हैं."

इमेज स्रोत, Thinkstock

जोश फिर्थ ये भी कहते हैं, "इसलिए वन्य जीवों का भी व्यवहार इस बात पर निर्भर करता है कि उन्हें दूसरे जीव की कितनी ज़रूरत है."

अपने साथी के साथ रहने के लिए वे एक दूसरे के परिवार के झुंड से भी परिचित हो जाते हैं.

इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस अतिरिक्त सपोर्ट नेटवर्क के चलते इन जानवरों और पक्षियों को दूसरी तरह से भोजन मिल जाता है.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में मूल <link type="page"><caption> लेख यहां </caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20151114-when-love-is-better-than-food" platform="highweb"/></link>पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>