माली हमले में भारतीय मूल की महिला की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
माली की राजधानी बमाको में शुक्रवार को हुए हमले में मारी गई अमरीकी महिला भारतीय मूल की हैं.
अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक बयान जारी कर बताया कि मारी गईं महिला का नाम अनिता अशोक दतार है.
शुक्रवार को बमाको के रेडिसन ब्लू होटल पर हुए हमले में कम से कम 21 लोग मारे गए थे. भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार होटल से बीस बंधक भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया है.
अमरीकी विदेश विभाग ने महिला के परिवार की ओर से भी बयान जारी किया है.
इस बयान में कहा गया है कि वे स्वास्थ्य विशेषज्ञ थीं और अपने परिवार को बहुत प्यार करती थीं.
अनिता सेनेगल में 1997 से 1999 तक शांतिबलों के साथ काम कर चुकी थीं.
अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक होटल में बंधक संकट अब समाप्त हो गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













