ग्रीस में 6.7 तीव्रता का भूकंप

इमेज स्रोत, AP
ग्रीस के पश्चिमी तट पर मंगलवार को भूकंप महसूस किया गया है.
रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.7 मापी गई.
भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुक़सान की ख़बर नहीं मिली है.
अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक ग्रीस में आए इस भूकंप का केंद्र राजधानी एथेंस से 289 किलोमीटर दूर ज़मीन में 10 किलोमीटर नीचे था.
भूकंपा का पहला झटका मंगलवार सुबह स्थानीय समयानुसार 10: 34 बजे महसूस किया गया. इसके बाद आए भूकंप के झटकों की तीव्रता 6.7 दर्ज की गई. इसका केंद्र ज़मीन से पांच किलोमीटर नीचे था.
एक स्थानीय अधिकारी ने टेलीविजन पर भूकंप से किसी बड़े नुकसान से इनकार किया है. ग्रीस पुलिस ने भी कहा है कि भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुक़सान की ख़बर नहीं मिली है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








