आईएस के 116 तेल ट्रकों पर हवाई हमला

इमेज स्रोत, Getty

अमरीका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने पूर्वी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के 116 तेल के ट्रकों पर हवाई हमला किया है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार अमरीकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता ने बताया कि ये ट्रक एक ही हवाई हमले में आईएस के नियंत्रण वाले अल्बु कमाल शहर में निशाना बनाए गए.

बताया जाता है कि तेल की कालाबाज़ारी इस्लामिक स्टेट की आमदनी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है.

माना जाता है कि इस्लामिक स्टेट अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र में तेल उद्योग से सालाना 50 करोड़ डॉलर की रकम हासिल करता है.

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार गठबंधन के प्रवक्ता ने बताया कि ये ट्रक लोडिंग एरिया में खड़े थे और इनमें तेल भर कर इन्हें रवाना किया जाना था कि तभी इन्हें निशाना बनाया गया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>