उम्मीद है हमें बहुमत मिलेगी: सू ची

इमेज स्रोत, Reuters
म्यांमार के संसदीय चुनाव के बाद एक-चौथाई नतीजे घोषित हुए हैं जिनमें से ज़्यादा मुख्य विपक्षी दल, नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के पक्ष में गए हैं.
म्यांमार में 25 साल के बाद ये चुनाव हुए हैं. बीबीसी को दिए इंटरव्यू में एनएलडी नेता ऑंग सान सू ची ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी पार्टी को संसद में बहुत मिलेगा.
आॉंग सान सू ची के दल ने अब तक घोषित 121 में से 107 सीटों पर जीत हासिल की है.
उन्होंने उम्मीद जताई थी कि सेना चुनाव के नतीजों को स्वीकार कर लेगी.
मुल्क में दशकों से सेना का शासन रहा है. सू ची ने चुनावों को स्वतंत्र बताया है. भी अभी हुए चुनावों को संतोषजनक बताया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








