रूसः नौकरी दिलाने वाला रिएलिटी शो

इमेज स्रोत, Uralchem
- Author, न्यूज़ फ्रॉम एल्सवेयर
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
रूस में एक रिएलिटी शो के ज़रिए औद्योगिक कामों की छवि सुधारने की कोशिश की जा रही है.
ज़ावोद या फ़ैक्ट्री नाम के इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों को एक केमिकल फ़ैक्ट्री में काम करने के लिए प्रतियोगिता करने का मौक़ा दिया जाता है.
<link type="page"><caption> ताकिए देला वेबसाइट</caption><url href="http://takiedela.ru/news/2015/11/02/v-permi-zapustili-realiti-shou-priz-v-ko/" platform="highweb"/></link> के अनुसार कार्यक्रम का प्रसारण पर्म के उराल्स शहर में इसी महीने के अंत में एक स्थानीय टीवी चैनल पर होगा.
फ़ैक्ट्री प्रबंधन इन उम्मीदवारों के पेशेवर कौशल और टीम में काम करने की क्षमता को परखते हुए उन्हें ऑपरेटर, तकनीशियन और शिफ़्ट लीडर जैसे पद पर रखेगा.

इमेज स्रोत,
एज़ोट की उपनिदेशक येकाटेरिना वोझेगोवा ने <link type="page"><caption> यूरालिन्फ़ॉर्म न्यूज़ एजेंसी</caption><url href="http://www.uralinform.ru/news/society/240454-azot-zapuskaet-realiti-shou-zavod/" platform="highweb"/></link> को बताया कि युवाओं को अलोकप्रिय समझी जाने वाली तकनीकी और इंजीनियरिंग नौकरियों के प्रति आकर्षित करना ही उनका लक्ष्य है.
वोझेगोवा कहती हैं, "हम बताना चाहते हैं कि आप फ़ैक्ट्री में काम करके अच्छा कमा सकते हैं, करियर बना सकते हैं और शानदार जीवन जी सकते हैं."
साम्यवादी शासन के दौरान प्रतिष्ठित माने जाने वाले औद्योगिक कार्यों पर सोवियत संघ के विघटन और उसकी वजह से रूस निर्माण उद्योग के पतन का प्रभाव पड़ा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












