इराक़ी नेता अहमद चलाबी की मौत

अहमद चलाबी की मौत

इमेज स्रोत, AFP

2003 में इराक़ पर अमरीकी हमले के पीछे अहम भूमिका निभाने वाले इराक़ के नेता अहमद चलाबी की मौत हो गई है.

सरकारी अधिकारियों का कहना है कि चलाबी बग़दाद में अपने घर पर मृत पाए गए, माना जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.

बेरूत में बीबीसी के जिम म्योर के मुताबिक़ चलाबी इराक़ के सबसे विवादास्पद और रंगीन नेताओं में से एक माने जाते थे.

अहमद चलाबी

इमेज स्रोत, Getty

धर्मनिरपेक्ष छवि वाले शिया नेता अहमद चलाबी को अमरीका कभी इराक़ की सत्ता मेें शीर्ष नेता बनाना चाहता था.

लेकिन जब इराक़ में अमरीकी हमला एक विनाशक क़ब्ज़े के रूप में देखा जाने लगा तब अमरीका और चलाबी के बीच मोहभंग हो गया.

सद्दाम हुसैन की सरकार के पास सामूहिक विनाश के हथियार होने की जानकारी के ग़लत साबित होने के बाद अमरीका ने चलाबी को पूरी तरह दरकिनार कर दिया.

बताया जाता है कि चलाबी ने ही कथित तौर पर अमरीका को सद्दाम हुसैन के पास सामूहिक विनाश के हथियार होने की जानकारी मुहैया कराई थी.

सद्दाम हुसैन

इमेज स्रोत, AFP

चलाबी सद्दाम हुसैन की बाथ पार्टी के सदस्यों को उनके पदों से हटाने वाली समिति के अध्यक्ष थे.

इस समिति और इसके फ़ैसलों को इराक़ के वर्तमान सांप्रदायिक संघर्ष के पीछे की एक वजह के रूप में देखा जा रहा है.

कहा जाता है कि चलाबी को अपने धुर विरोधी सद्दाम हुसैन को हटाने और इराक़ में हमला करने के लिए अमरीका को उकसाने का कभी अफ़सोस नहीं रहा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>