अरबों फ़्लाइट्स को रास्ता दिखाने की ट्रेनिंग..

इमेज स्रोत, Thinkstock

    • Author, जैक स्टीवर्ट
    • पदनाम, बीबीसी फ़्यूचर

हर साल आसमान में बेतहाशा बढ़ता ट्रैफ़िक बीते 40 साल के दौरान 10 गुना हो गया है. दुनिया भर की एयरलाइंस में यात्रा कर रहे सालाना तीन अरब यात्रियों की संख्या 2030 में बढ़कर छह अरब हो जाएगी.

ऐसे में हवाई जहाज़ों के यातायात पर नियंत्रण रखना और सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद चुनौतीपूर्ण है.

इस काम को एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर कैसे अंजाम देते हैं? सामने आ रही नई चुनौतियों का सामना करने के लिए नासा अगली जेनरेशन का एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल सिस्टम तैयार कर रहा है.

नासा का सेंटर

साल की शुरुआत में अमरीका के मध्य पश्चिम और दक्षिण पूर्व इलाक़ों में तूफ़ानी हवाओं के चलते सैकड़ों उड़ानों को रद्द करना पड़ा था.

ऐसे में इन विमानों को बदले हुए कार्यक्रम के मुताबिक़ उड़ने की इजाज़त देना और हज़ारों लोगों को उनकी तय जगह तक पहुंचाने की व्यवस्था करना कोई आसान काम नहीं है.

इमेज स्रोत, BBC FUTURE

इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक और प्रशिक्षित कंट्रोलर चाहिए होते हैं.

STY37790434इंटरनेट की जान कहाँ बसती है?इंटरनेट की जान कहाँ बसती है?हमारी निर्भरता इंटरनेट पर बढ़ रही है. क्या ये कभी पूरी तरह ठप हो सकता है?2015-03-14T19:29:46+05:302015-03-16T15:51:36+05:302015-03-16T16:10:51+05:302015-03-16T16:10:50+05:30PUBLISHEDhitopcat2

कैलिफ़ोर्निया का नासा एम्स रिचर्स सेंटर ऐसा केंद्र है जहां एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर को ट्रेनिंग दी जाती है. यहां 360 डिग्री एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल सिखाया जाता है.

STY37711022डॉक्टर की बातें भी बना सकती हैं बीमार डॉक्टर की बातें भी बना सकती हैं बीमार डॉक्टर चाहे तो अपनी बातों से आपको जल्द ठीक या फिर बीमार कर सकता है.2015-03-09T21:42:09+05:302015-03-10T22:28:37+05:302015-03-10T22:28:37+05:302015-03-10T22:28:37+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इस सेंटर में 12 विशाल प्रोजेक्टर के ज़रिए एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल करने वालों को अलग अलग परिस्थितियों में ट्रेनिंग दी जाती है.

इमेज स्रोत, BBC FUTURE

सेंटर के चीफ़ इंजीनियर बिमल एपोंसो कहते हैं, "वास्तविक परिस्थितियों में ऐसी ट्रेनिंग देना संभव नहीं है, काफ़ी ख़र्चीला भी होगा. लेकिन हम यहां सिम्यूलेटर और कंप्यूटर ग्राफ़िक्स के ज़रिए विभिन्न परिस्थितियों में एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल करने की ट्रेनिंग देते हैं."

अत्याधुनिक ट्रेनिंग

सेंटर की एक ख़ासियत ये भी है कि यहां साफ़ मौसम में, ख़राब मौसम में, एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल करने के तरीक़े सिखाए जाते हैं. कंप्यूटर स्क्रीन पर मौसम की परिस्थितियों को ख़ुद से एडजस्ट किया जा सकता है.

STY37354992डर का असर दिमाग़ पर कितना?डर का असर दिमाग़ पर कितना?भयावह अनुभव या डरावनी घटना की याददाश्त दिमाग से निकाल पाना कितना संभव..2015-02-15T19:27:13+05:302015-02-27T16:50:10+05:302015-02-27T16:59:09+05:302015-02-27T16:59:08+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, nasa

इसी सेंटर में बैठकर आप हीथ्रो इंटरनेशनल एयरपोर्ट या फिर शिकागो के एयरपोर्ट या फिर नई दिल्ली के एयरपोर्ट की स्थितियों को पैदा कर सकते हैं और उनके मुताबिक़ एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल करना सीख सकते हैं.

इस सेंटर के वैज्ञानिक और इंजीनियर हवाई यातायात पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए अब अगले जेनरेशन के एयर ट्रैफ़िक सिस्टम को तैयार करने की योजना पर काम कर रहे हैं.

<bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/future/story/20150304-an-airport-at-the-push-of-a-button" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी फ़्यूचर</caption><url href="http://www.bbc.com/future" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>