हमलों में आईएस के 'कई बड़े नेताओं की मौत'

इमेज स्रोत, Reuters

इराक़ी सेना ने कहा है कि उसके हवाई हमलों में चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के कई वरिष्ठ सदस्य मारे गए हैं.

उसका कहना है कि इन हमलों में इराक़ के अनबार प्रांत में शनिवार को आईएस नेताओं की एक बैठक को निशाना बनाया गया.

अस्पताल के सूत्रों ने पुष्टि की है कि मारे गए लोगों में आईएस के कई बड़े नेता हैं.

इराक़ी सेना के बयान से ये भी संकेत मिलता है कि हमले में आईएस नेता अबु बक्र अल-बग़दादी के काफिले को निशाना बनाया गया है जो बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे.

हालांकि ज़मीनी सूत्रों ने बग़दादी के काफ़िले पर हमला होने से इनकार किया है.

<bold>पढ़ें<link type="page"><caption> क्या है इस्लामिक स्टेट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/06/140618_iraq_isis_profile_ap" platform="highweb"/></link></bold>

इराक़ी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता साद मान ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि ये हमला शनिवार दोपहर में किया गया.

<bold>पढ़े <link type="page"><caption> कौन हैं अबु बक्र अल-बग़दादी</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2014/07/140731_isis_baghdadi_caliph_iraq_rd" platform="highweb"/></link></bold>

अबु बक्र अल बग़दादी

इमेज स्रोत, Other

इस्लामिक स्टेट ने भी इस बारे में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

हालांकि इस्लामिक स्टेट के एक सदस्य ने कहा है कि ऐसे दावे इराकी सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए किए जाते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>