नेपाल: नया संविधान लागू, हिंसा में एक की मौत

इमेज स्रोत, Reuters

नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव ने नया संविधान लागू कर दिया है. गृह युद्ध ख़त्म होने के करीब एक दशक बाद नया संविधान लागू हो पाया है.

जैसे ही राष्ट्रपति ने दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए, काठमांडू में सांसदों ने तालियाँ बजाकर अभिनंदन किया.

इससे पहले नेपाल में नए संविधान का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फ़ायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

नेपाल का संविधान

इमेज स्रोत, AFP

नए संविधान को लेकर देश के कई हिस्सों में जारी विरोध के मद्देनज़र कई इलाक़ों में कर्फ़्यू लगाया गया है.

राजधानी काठमांडू में भी सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

देश के दक्षिणी इलाक़े में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने फ़ायरिंग की जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

नेपाल का नया संविधान

इमेज स्रोत, Reuters

नए संविधान के तहत हिंदू बहुल नेपाल एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बन गया है

<link type="page"><caption> जाने क्या कहता है नेपाल का नया संविधान</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/09/150919_new_constitution_of_nepal_dil" platform="highweb"/></link>

नेपाल में राजशाही इतिहास की बात होगी और नए संघीय ढांचे के तहत सात प्रांत होंगे.

संविधान पर मतभेद

नेपाल में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AP

नेपाल के दक्षिणी इलाक़े में रहने वाले जातीय अल्पसंख्यकों का कहना है कि कि नए संविधान के तहत वे राजनीतिक रूप से पिछड़ जाएंगे.

नया संविधान देश में राजशाही समाप्त होने के बाद आठ साल चले राजानीतिक बदलाव के बाद लागू हो रहा है.

यह संविधान सभा द्वारा तैयार नेपाल का पहला संविधान हैं.

संविधान के प्रस्तावों के ख़िलाफ़ दक्षिणी इलाक़ों में चल रहे विरोध प्रदर्शनों में अब तक चालीस से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>