ग्रीस चुनावः कड़े मुक़ाबले के बीच वोटिंग

इमेज स्रोत, AP

ग्रीस में रविवार को आम चुनाव हो रहे हैं.

ओपिनियन पोल की मानें तो वामपंथी पार्टी सिरिज़ा और कंज़रवेटिव पार्टी न्यू डेमोक्रेसी के बीच कांटे की टक्कर है.

पिछले छह सालों में ग्रीस में पांचवीं बार चुनाव हो रहा है.

मुख्य मुक़ाबला वामपंथी उम्मीदवार एलेक्सिस सिप्रास और न्यू डेमोक्रेसी के उम्मीदवार वानजेलिस मेमाराकिस के बीच है.

न्यू डेमोक्रेसी के प्रमुख उम्मीदवार वानजेलिस मेमाराकिस पूर्व रक्षा मंत्री हैं.

अगस्त में एलेक्सिस सिप्रास ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, Reuters

सिरीज़ा पार्टी के नेता एलेक्सिस सिप्रास पर तीसरे राहत पैकेज की यूरोपीय क़र्ज़दाताओं की कड़ी शर्तों पर समझौता करने के कारण दबाव था.

ग्रीस गहरे वित्तीय संकट में डूबा हुआ है.

रविवार का चुनाव जो भी जितेगा उसे भविष्य में आर्थिक सुधार के कड़े क़दम उठाने होंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें.<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>