हंगरी के रक्षामंत्री ने इस्तीफ़ा दिया

इमेज स्रोत, epa
हंगरी में प्रवासियों के लगातार आने पर देश की सुरक्षा परिषद की बैठक होने के बाद रक्षामंत्री चोबा हेंडे ने इस्तीफा दे दिया है.
सरकारी वक्तव्य में इस इस्तीफे की वजह नहीं बताई गई है लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक, सर्बिया से लगी सीमा पर चार मीटर ऊंची दीवार बनाने में हुई देर इसकी एक वजह हो सकती है.
इस दीवार का निर्माण प्रवासियों को देश में दाख़िल होने से रोकने के लिए किया जा रहा था.
सीमा तोड़ कर आए प्रवासी
और इसका निर्माण कार्य पिछले महीने ही पूरा हो जाना चाहिए था.

इमेज स्रोत, epa
इस्तवान सिमिक्स्को देश के नए रक्षा मंत्री होंगे.
इस बीच सैकड़ों प्रवासियों ने सर्बिया से लगी हंगरी की सीमा पर पुलिस लाइन को तोड़ दिया और देश में दाखिल हो गए.
अब वे राजधानी बुडापेस्ट का तरफ बढ़ रहे हैं.
रिपोर्टों के मुताबिक, करीब तीन सौ प्रवासी पुलिस के संरक्षण में राजधानी की तरफ बढ़ रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












