पत्नी-बेटे को सालों बंद रखा अंधेरे तहख़ाने में

समाचार एजेंसी एपी ने ख़बर दी है कि अर्जेंटिना में एक शख़्स ने मानसिक रूप से बीमार अपनी पत्नी और वयस्क बेटे को कम से कम दो साल तक अंधेरे बंद तहख़ाने में क़ैद रखा. उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक़, मार डेल प्लाटा शहर के बाशिंदे एडुआर्डो ओवीडो ने पत्नी और बच्चों को कुत्ते को दिए जाने वाला खाने पर दो साल तक ज़िंदा रखा.
अभियोजनकर्ता अलेजांद्रो पेलीग्रिनी ने कहा कि ओवीडो का बेटा 32 साल का था उसे ऑटिज्म का रोग था.
ओवीडो ने उन दोनों को अंधेरे बंद तहख़ाने में रखा, जिस पर लोहे के दरवाज़े लगे हुए थे और जो बिल्कुल पिंजड़े की तरह था. पुलिस ने वहां से गद्दे, ईंटे और कुत्ते का खाना बरामद किया. अोवीडो के दूसरे दो बेटों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की थी.
पेलीग्रिनी ने कहा कि ओवीडो को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. पर उसने कुछ कहने से इंकार कर दिया. उसकी मनोवैज्ञानिक जांच की जाएगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








