सऊदी कंपनी के कॉम्पलेक्स में आग, 11 मरे

इमेज स्रोत, AP
सऊदी अरब के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल कंपनी के कर्मचारियों के कॉम्पलेक्स में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है.
ये घटना सऊदी अरब के पूर्वी शहर ख़ोबार की है.
इस घटना में 200 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं जिनमें कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि आग का शिकार हुए लोगों में विदेशी कर्मचारी भी हैं.
आग सबसे पहले सऊदी अरब की एक बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरम्को के एक रिहाइशी कॉम्पलेक्स की बेसमेन्ट से शुरू हुई जो कि ऊपर की मंज़िलों तक पहुंच गई.

इमेज स्रोत, AP
बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टरों से आग बुझाने के प्रयास किए गए और कई लोग इमारत की छत पर चढ़ गए थे.
अरम्को में पचास हज़ार से ज़्यादा लोग काम करते हैं जिनमें ज़्यादातर दूसरे देशों से आए कर्मचारी हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














