फ़र्ज़ी तस्वीर से 'ओबामा का समर्थन'

बराक ओबामा की फ़र्ज़ी तस्वीर

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, बराक ओबामा की इसी संपादित तस्वीर का इस्तेमाल किया जा रहा है.
    • Author, श्रुति अरोड़ा
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग

मलेशिया में प्रधानमंत्री का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की छेड़ छाड़ की गई तस्वीर का ख़ूब इस्तेमाल कर रहे हैं.

इस तस्वीर में ओबामा को एक पीली टी-शर्ट पकड़े दिखाया गया है जिसमें लोकतंत्र समर्थक समूह बरसीह का नाम लिखा है.

मलेशिया में ये टी-शर्ट सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर की जा रही है.

मलेशिया में ये पीली टी-शर्ट पहने हज़ारों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर रहे हैं.

प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री से इस्तीफ़ा देने की मांग कर रहे हैं.

समूह ने शनिवार को भी एक बड़ी रैली का आह्वान किया है जिसके मद्देनज़र प्रशासन ने किसी भी पीले कपड़े और बरसीस-4 लिखे कपड़े पर प्रतिबंध लगा दिया है.

साथ ही रैली से संबंधित अन्य प्रचार सामग्रियों पर भी रोक लगा दी गई है.

प्रधानमंत्री नजीब अपने नाम के एक बैंक खाते में हुए 70 करोड़ डॉलर के एक रहस्यमयी लेनदेन के कारण विवादों में हैं.

उन्होंने भ्रष्टाचार के तमाम आरोपों को नकारते हुए इन्हें अपनी सरकार के ख़िलाफ़ एक साज़िश क़रार दिया है.

बराक ओबामा

इमेज स्रोत, POTUS

इमेज कैप्शन, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ये तस्वीर 27 जून को ट्वीट की थी.

ट्विटर पर लोग छेड़ छाड़ वाली तस्वीर और असली तस्वीर के बीच तुलना भी कर रहे हैं.

असली तस्वीर को राष्ट्रपति ओबामा ने 27 जून को ट्वीट किया था.

असली तस्वीर में राष्ट्रपति ओबामा ने चार्लस्टन में हुई गोलीबारी के बाद शुरु हुए अभियान 'हेट विल नॉट विन' ('नफ़रत नहीं जीत सकती') से जुड़ी टी-शर्ट पकड़ रखी है.

कुछ लोगों ने असली और नकली तस्वीर के बीच का फ़र्क़ दिखाते हुए भी ट्वीट किए हैं.

एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, "अमरीका के समर्थन को नकारिए, मलेशिया की आज़ादी के लिए लड़िए."

<bold>(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)</bold>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>