दमिश्क के पास हवाई हमलों में 80 की मौत

इमेज स्रोत, BBC World Service
सीरियाई राजधानी दमिश्क के पास विद्रोहियों के नियंत्रण वाले दौमा शहर में हुए सरकारी बलों के हवाई हमलों में कम से कम 80 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
ब्रिटेन स्थित संस्था 'सीरियन ऑबजरबेट्री फॉर ह्यमून राइट्स' का कहना है कि इन हमलों में लगभग 200 लोग घायल भी हुए हैं.
एक वीडियो सामने आया है जिसमें हमलों के बाद का वीडियो बताया जा रहा है.
इस वीडियो में हमलों में तबाह हुए बाजार और उसके आसपास की इमारतों को दिखाया गया है.
सरकारी बल दौमा और उसके आसपास के इलाकों में हाल के दिनों में लगातार विद्रोहियों को निशाना बनाते रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








