काबुलः एयरपोर्ट के पास धमाके में पाँच मरे

इमेज स्रोत, EPA
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एयरपोर्ट के पास एक बड़ा धमाका होने की ख़बर है.
बताया जा रहा है कि धमाका पुलिस चौकी के पास हुआ.
पुलिस के मुताबिक धमाके में पाँच लौग मारे गए हैं और 18 घायल हुए हैं.
काबुल पुलिस के उप प्रमुख सैयद गुल आगा रूहानी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "धमाका काबुल एयरपोर्ट के पहले ही चेकपॉइंट पर हुआ."
उनके मुताबिक, उन्हें बताया गया कि एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने एयरपोर्ट के फ्रंट गेट को टक्कर मारी.
धमाके के बाद एयरपोर्ट के पास धुएं का बड़ा गुबार उड़ता देखा गया.
पिछले हफ्ते काबुल में एक के बाद एक कई हमले हुए, जिनमें कम से कम पचास लोग मारे गए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













