आईएस ने कई ईसाइयों को बनाया बंधक

इमेज स्रोत, GETTY
इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने अपने क़ब्ज़े में आए सीरिया के एक शहर में कई लोगों को बंधक बना लिया है.
बंधक बनाए गए लोगों में ईसाई भी शामिल हैं.
सीरिया पर नज़र रखने वाले समूहों के मुताबिक इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने होम्स प्रांत के अल-क़र्यातैन शहर पर क़ब्ज़े के दौरान बहुत से लोगों को अग़वा किया है.
अलप्पो में लड़ाई से भागे ईसाई यहाँ पहुँचे थे.
इस्लामिक स्टेट अपने क़ब्ज़े वाले शहरों में ईसाइयों के प्रति सख़्त रहा है.
इस्लामिक स्टेट ईसाइयों से धर्म परिवर्तन करने या फिर टैक्स चुकाने के लिए कहता है. ऐसा न करने पर मौत की धमकी भी देता रहा है.

इमेज स्रोत, FILE PHOTO
चर्च से अग़वा
ब्रिटेन स्थित संगठन सीरियन ऑब्ज़रवेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि अल क़र्यातैन में इस्लामिक स्टेट ने 230 लोगों को अग़वा किया है.
इनमें से कुछ को चर्च से अग़वा किया गया.
समूह के मुताबिक इस्लामिक स्टेट उन लोगों को निशाना बना रहा है जिन पर सीरियाई सरकार का समर्थन करने का शक़ है.
एक स्थानीय ईसाई मिलीशिया का कहना है कि अग़वा किए गए लोगों को एक पहाड़ पर ले जाया गया है.
इसके बाद उनके साथ क्या किया गया यह अभी स्पष्ट नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












