ऑस्ट्रेलिया: अडानी के खदान का लाइसेंस रद्द

इमेज स्रोत, AFP
ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने भारतीय उद्योगपति अडानी की कंपनी को कोयले के खनन के लिए दिया गया लाइसेंस रद्द कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने कारमाइकल खदान के खनन की स्वीकृति पिछले साल दी थी. इसे दुनियां भर में कोयले के सबसे बड़े खदानों में से एक बताया गया था.
लेकिन पर्यावरण की रक्षा के लिए आवाज़ उठाने वालों ने इसके ख़िलाफ़ ऊंची अदालत में शिकायत की.
अदालत ने अपने फ़ैसले में कहा कि लाइसेंस देते वक़्त पर्यावरण मंत्री ने विलुप्त हो रहे जानवरों के मामले को ध्यान में नहीं रखा.
12 अरब लीटर पानी की ज़रूरत
अपील करने वाले पक्ष की वकील सु हिग्गिन्सन ने कहा कि इसका मतलब ये हुआ कि खदान का काम क़ानूनी तौर पर तबतक रूका रहेगा जबतक उसे फिर से लाइसेंस न दिया जाए.
इस बात का भी ख़तरा बताया जा रहा था कि इससे समुद्र तट और उसके पास मौजूद प्राणियों को नुक़सान होगा.

इमेज स्रोत, AFP
कंपनी कोयले के निर्यात के लिए एक बंदरगाह भी बनाने जा रही थी.
एक बयान में कंपनी ने कहा कि ये पर्यावरण विभाग की तकनीकी ग़लतियों का नतीजा है.
इस खान से छह करोड़ टन कोयला निर्यात किया जाना है, जिसमें से ज़्यादातर भारत भेजा जाएगा.
ये भी कहा जा रहा था कि खदान में 12 अरब लीटर पानी सालाना लगेगा जो भूजल के स्तर को प्रभावित करेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












