पाकिस्तान में आसिया बीबी की फांसी पर रोक

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने ईसाई महिला आसिया बीबी की फांसी की सज़ा पर रोक लगा दी है.
ईशनिंदा का आरोप लगाए जाने के बाद आसिया बीबी पिछले पांच सालों से मौत की सज़ा का इंतज़ार कर रही हैं.
अब वो अपनी सज़ा के ख़िलाफ़ अपील कर सकेंगी. हालांकि सुनवाई की कोई तारीख तय नहीं हुई है.
आसिया बीबी के ऊपर एक मुस्लिम महिला के साथ बातचीत के दौरान पैग़ंबर मोहम्मद के बारे आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.
हालांकि पैग़ंबर मोहम्मद के अपमान के आरोप का वो पुरजोर खंंडन करती हैं, लेकिन पाकिस्तान में ईशनिंदा एक बहुत संवेदनशील विषय है.
आलोचकों का कहना है कि इस क़ानून का ग़लत इस्तेमाल कर अक्सर अल्पसंख्यकों को फंसाया जाता है.
इतना ही नहीं उस व्यक्ति के पूरे परिवार को निशाना बनाया जाता है.
इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता शाइमा खलील का कहना है कि पहली बार आसिया बीबी के लिए उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












