पाकिस्तान: 'ईशनिंदा' में ईसाई जोड़े की हत्या

पाकिस्तान पुलिस

इमेज स्रोत, REUTERS

पाकिस्तान में कुरान को कथित रूप से नापाक करने के आरोप में एक ईसाई जोड़े की हत्या कर दी गई.

पुलिस का कहना है कि मंगलवार को यह घटना पूर्वी पाकिस्तान में लाहौर से 60 किलोमीटर दूर पंजाब प्रांत के कोट राधा किशन में हुई.

पुलिस के अनुसार स्थानीय मुसलमानों के एक गुट ने इस घटना को अंजाम दिया.

सुरक्षा बढ़ाई

पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने इन हत्याओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. उन्होंने पुलिस को ईसाई समुदाय वाले इलाक़ों में सुरक्षा बंदोबस्त कड़े करने के आदेश भी दिए हैं.

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान में ईश निंदा क़ानून को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन हुए हैं

पाकिस्तान में ईशनिंदा के मामले में अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हिंसा का यह ताज़ा मामला है.

एक सुरक्षा अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि स्थानीय पुलिस ने ईसाई जोड़े को बचाने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मी संख्या में काफ़ी कम थे और उग्र भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>