इराक़: धमाके में 120 लोगों की मौत

फाइल चित्र

इमेज स्रोत, Reuters

इराक़ के खान बनी साद में एक व्यस्त बाज़ार में हुए कार बम धमाके में 120 लोगों की मौत हो गई है जबकि कम से कम 130 लोग ज़ख़्मी हुए हैं.

दियाला प्रांत में खान बनी साद इलाक़े में शुक्रवार को हुए इस धमाके में मरने वालों में बहुत से बच्चे भी शामिल हैं.

ये शिया बहुल इलाक़ा है. विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि कई इमारतें ढह गईं.

इस्लामिक स्टेट गुट ने कहा है कि हमला उसने किया है. इराक़ के बड़े हिस्से पर आईएस का कब्ज़ा है

आईएस के बयान के मुताबिक उनके एक सदस्य ने भीड़ में तीन टन विस्फोटकों को उड़ा दिया.

ज़बरदस्त धमाका

इमेज स्रोत, Reuters

पुलिस अधिकारी अहमद अल तमीमी ने एजेंसियों को कहा कि 'बहुत ज़्यादा' नुकसान हुआ है.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग बच्चों के शरीर के अंग सब्ज़ियों के डिब्बों में इकट्ठा कर रहे थे.

दियाला प्रांत में अधिकारियों ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है और ईद पर होने वाला जश्न रद्द कर दिया है.

इराक़ के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में सरकार और आईएस की बीच जंग चल रही है.

आईएस ने दियाला प्रांत पर पिछले साल कब्ज़ा कर लिया था. हालांकि बाद में उसे प्रांत से खदेड़ दिया गया था लेकिन आज भी कई हिस्सों में आईएस मौजूद है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>