नौसेना के केंद्र पर गोलीबारी, चार की मौत

इमेज स्रोत, Chattanooga
अमरीका के टेनेसी राज्य में अधिकारियों ने बताया है कि वहाँ नौसेना के दो केंद्रों में हुई गोलीबारी में चार मरीन की मौत हो गई है.
पुलिस ने कहा है एक हथियारबंद व्यक्ति को मार दिया गया है. बंदूकधारी को अमरीकी नौसेना रिज़र्व सेंटर के पास मार दिया गया.
बंदूकधारी का नाम मोहम्मद यूसुफ़ अब्दुलअज़ीज़ बताया जा रहा है.
मीडिया के मुताबिक यूनिवर्सिटी ऑफ टेनेसी में एक प्रवक्ता ने कहा कि इस नाम का एक छात्र 2012 में पासआउट हुआ है जिसके पास इंजीनियरिंग की डिग्री थी.
स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक ये व्यक्ति अमरीकी नागरिक था जिसका जन्म कुवैत में हुआ था.
घरेलू आतंकवाद

इमेज स्रोत, AP
उन्हें इस साल शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में पकड़ा गया था.
स्थानीय वकील ने बताया है कि घरेलू आतंकवाद का मामला मानकर इसकी जाँच हो रही है.
गोलीबारी की घटना अमरीकी नौसेना रिज़र्व सेंटर और एक रिक्रूटमेंट ऑफिस में हुई.
एक पुलिसकर्मी को भी टाँग में गोली लगी है.
गोलियों की आवाज़
मेयर एंडी बर्के ने ट्वीट किया है, "भयावह घटना हुई है. प्रभावित लोगों के लिए हम दुआ करते हैं."
एक प्रत्यक्षदर्शी ने सीएनएन को बताया, "मैने बहुत तेज़ आवाज़ सुनी. मैने एक गोरे व्यक्ति को देखा जिसके पास राइफ़िल थी. कई बार गोलियाँ चलीं."
इससे पहले अमरीकी अधिकारियों ने कहा था कि वे जाँच कर रहे हैं कि क्या बंदूकधारी आईएस या किसी जिहादी गुट से जुड़ा हुआ है या नहीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












