एमक्यूएम नेता की हत्या, ब्रितानी पुलिस पाक में

इमेज स्रोत, AFP
ब्रितानी पुलिस अधिकारियों का एक दल पाकिस्तानी राजनेता इमरान फारुक़ की हत्या के सिलसिले में पूछताछ करने के लिए इस्लामाबाद पहुंचा है.
वर्ष 2010 में पाकिस्तान से निर्वासित फारुक़ की उत्तरी लंदन में उनके घर के पास ही चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी.
फारुक पाकिस्तान की प्रभावशाली पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पार्टी यानी एमक्यूएम के एक महत्वपूर्ण नेता थे.
हत्या के वक्त उनपर पाकिस्तान में हत्या और दूसरे अपराधों के आरोप थे जिन्हें उन्होंने राजनीति से प्रेरित बताया था.
तीन संदिग्धों से होगी पूछताछ

इमेज स्रोत,
कुछ दिन पहले ही उनकी हत्या के सिलसिले में पाकिस्तान की पुलिस ने दो संदिग्धों को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास हिरासत में लिया था.
खालिद शमीम और मोहसिन अली नाम के इन दो संदिग्धों को पाकिस्तान की फेडरल इंटेलिजेंस एजेंसी को सौंप दिया गया था.
पाक अधिकारियों के मुताबिक, एक तीसरे संदिग्ध, एमक्यूएम के कथित कार्यकर्ता मोहम्मद काशिफ कामरान को भी हिरासत में लिया गया था.
हालांकि एमक्यूएम ने इस बात से इंकार किया कि मोहम्मद काशिफ पार्टी के लिए काम करते हैं.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रितानी पुलिस अधिकारी इस हत्या के इन तीन संदिग्धों से पूछताछ के सिलसिले में ही पाकिस्तान आए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












