आईएस ने '120 लोगों की हत्या की'

इमेज स्रोत, BBC World Service

रिपोर्टें हैं कि इस्लामिक स्टेट ने सीरियाई सीमा पर स्थित शहर कोबानी में गुरुवार से अब तक 120 आम लोगों की हत्या कर दी है.

ब्रिटेन स्थित संस्था सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि आईएस ने शहर में दाख़िल होने पर ये हत्याएं की हैं.

उधर संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि पूर्वोत्तर शहर हासाकेह में आईएस के हमले के कारण 60 हज़ार लोग विस्थापित हो गए हैं.

कोबानी शहर पर कई महीनों तक आईएस का नियंत्रण रहा लेकिन जनवरी में कुर्द लड़ाकों ने आईएस चरमपंथी को वहां से हटने पर मजबूर कर दिया.

कोबानी में लड़ाई

गुरुवार को आईएस ने कोबानी पर दोबारा हमला किया है. इससे पहले कुर्द लड़ाकों ने रक्का को जाने वाले आईएस के एक आपूर्ति मार्ग को रोक दिया.

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज स्रोत, AFP

इमेज स्रोत, BBC World Service

सीरिया के रक्का शहर को ही आईएस की राजधानी समझा जाता है.

ऑब्ज़र्वेटरी के लिए काम करने वाले रामी अब्देल ने बताया, "कोबानी में चिकित्सा सूत्रों और आम नागरिकों के मुताबिक आईएस ने 120 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है."

उन्होंने कहा कि घरों के भीतर और सड़कों पर जो लाशें मिली हैं उनमें महिलाएं और बच्चों के शव भी शामिल हैं.

शहर में कुर्द लड़ाकों और आईएस के बीच लड़ाई की भी खबरें हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>