डॉलर पर छपेगी महिला की तस्वीर

इमेज स्रोत,
अमरीका के ट्रेज़री डिपार्टमेंट का कहना है कि 10 डॉलर के नए डिज़ाइन किए गए नोट पर एक महिला की तस्वीर होगी.
लेकिन अभी तक इस बात का फ़ैसला नहीं हुआ है कि 10 डॉलर के नए नोट पर कौन सी महिला होगी.
यह नया नोट वर्ष 2020 में अमरीकी संविधान के 19वें संशोधन की 100वीं वर्षगांठ के मौक़े पर आएगा जिसके ज़रिए महिलाओं को मतदान का अधिकार मिला.
ट्रेज़री डिपार्टमेंट महिला के चयन में आम जनता की राय भी लेगा.
ट्रेज़री डिपार्टमेंट जिस महिला की तस्वीर का चयन करेगा वह अमरीकी क्रांति में प्रमुख भूमिका निभाने वाले और अमरीकी ट्रेज़री के पहले सेक्रेटरी एलेक्ज़ेंडर हैमिल्टन की जगह लेगी.
वर्ष 1929 में 10 डॉलर के नोट पर हैमिल्टन की तस्वीर दिखने लगी थी. अमरीका के नोट पर हमेशा राष्ट्रपतियों की तस्वीरें ही लगती रही हैं, सभी गोरे पुरुष थे.
सिक्के पर औरतें

इमेज स्रोत, AP
लेकिन इन राष्ट्रपतियों के अलावा हैमिल्टन और उनके साथ-साथ राजनयिक और अन्वेषक बेन फ़्रैंकलिन ही ऐसी हस्ती रहे हैं जिनकी तस्वीर को अमरीकी नोट पर जगह मिली.
हालांकि पहले भी अमरीकी मुद्रा पर महिलाओं की तस्वीर दिखी है लेकिन इन नोटों और सिक्कों का उतना चलन नहीं है.
हाल तक महिला अधिकारों से जुड़ी कार्यकर्ता सुज़ैन बी एंथनी और अमरीकी मूल की जनजाति समुदाय से ताल्लुक रखने वाली साकागाविया डॉलर के सिक्कों पर नजर आईं जिन्होंने पश्चिमी अमरीका की खोज में योगदान दिया था.
लेकिन दोनों ही सिक्कों का चलन जल्द ही बंद हो गया. लेकिन हाल में महिला समूहों ने अमरीकी नोट पर ज़्यादा प्रतिनिधित्व के लिए दबाव बनाया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













