अमरीकाः चर्च में गोलीबारी में नौ की मौत

इमेज स्रोत, AP
अमरीका के साउथ कैरोलाइना के चार्ल्सटन शहर के ऐतिहासिक चर्च में गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई है, अधिकारियों ने ये जानकारी दी है.
चार्ल्स्टन के पुलिस प्रमुख ग्रेगरी मलन ने कहा कि आठ लोगों की मौत एमानुएल अफ़्रीकन मैथडिस्ट एपिस्कोपल चर्च में हुई जबकि एक की मौत कुछ देर बाद हुई.
पुलिस अब करीब 20 साल के एक गोरे संदिग्ध की तलाश कर रही है.
मलन ने कहा, "मेरा यकीन है कि ये नफ़रत की वजह से किया गया अपराध है."
स्थानीय समय के मुताबिक रात नौ बजे जब गोलीबारी हुई तब चर्च में एक सभा चल रही थी.
पुराना चर्च

इमेज स्रोत, BBC World Service
चार्ल्सटन पुलिस ने ट्वीट में उस संदिग्ध आदमी के हुलिया और कपड़े का ब्यौरा भी दिया.
19वीं सदी में बना एमानुएल अफ़्रीकन मेथडिस्ट एपिस्कोपल चर्च अमरीका के सबसे पुराने चर्चों में से एक है.
इसके संस्थापकों में से एक - डेनमार्क वर्सी - 1822 में हुए विफल गुलाम विद्रोह के नेता थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














