अमरीकी जासूसी एजेंसी के मुलाज़िमों का डाटा हैक

कंपयूटर

इमेज स्रोत, AFP

अमरीकी अधिकारियों को शक है कि चीन से जुड़े हैकर्स ने अमरीका के ख़ुफिया तंत्र और सेना से जुड़े 1.4 करोड़ लोगों का संवेदनशील डाटा हैक कर लिया है.

इस बड़ी हैकिंग से संबंधित तथ्य <link type="page"><caption> पिछले सप्ताह</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-us-canada-33017310" platform="highweb"/></link> ही सामने आए थे. पर अधिकारियों ने अब एक दूसरी कथित हैकिंदग से संबंधित जानकारी दी है.

उन्हें डर है कि इस हैकिंग के बाद अमरीका के सुरक्षा अधिकारी और उनके परिवारवालों को ब्लैकमेल किए जाने का ख़तरा है.

हैकिंग से प्रभावित ऑफ़िस ऑफ़ पर्सनल मैनेटमेंट, ने अभी इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है.

कुछ अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि माना जाता है कि हैकर्स ने ख़ास सुरक्षा क्लीयरेंस के लिए जमा किए जाने वाले <link type="page"><caption> दस्तावेज़ों</caption><url href="https://www.opm.gov/forms/pdf_fill/sf86.pdf" platform="highweb"/></link> को निशाना बनाया था.

निजी जानकारी हुई हैक

कंपयूटर

इमेज स्रोत, PA

इन दस्तावेज़ों में निजी जानकारी जैसे आंख की पुतली का रंग, आर्थिक स्थिति, पूर्व में मादक द्रव्यों का सेवन, दोस्तों और संबंधियों के पते शामिल हैं.

व्हाइट हाउस ने कहा है कि जांचकर्ताओं को 'यकीन' है कि सरकारी मुलाज़िमों से संबंधित जानकारी हैक की गई है.

एपी को मिली जारकारी के मुताब़िक इससे प्रभावित होने वालों की संख्या 1.4 करोड़ हो सकती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉयड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>