चीन: पूर्व सुरक्षा प्रमुख को उम्र कैद

इमेज स्रोत, AP
चीन के पूर्व सुरक्षा प्रमुख और सबसे वरिष्ठ राजनेता जो योंगकांग को भ्रष्टाचार के मामले में उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई है.
चीन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक़ उन्हें घूस लेने, अधिकार का इस्तेमाल करने और जानबूझ कर देश की गुप्त सुचनाएं साझा करने का दोषी पाया गया था.
2012 में सेवानिवृत होने तक जो योंगकांग चीन के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक थे.
जो कम्युनिस्ट शासन में भ्रष्टाचार के आरोप झेलने वाले सबसे बड़े नेता हैं.
अपील

इमेज स्रोत, Reuters
सेवानिवृत होने के एक साल बाद उन पर जांच बिठाई गई थी.
राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भ्रष्टाचाररोधी अभियान के तहत यह कदम उठाया गया था.
चीन की सरकारी टीवी पर दिखाए गए एक वीडियो क्लिप में उन्हें सज़ा सुनाते हुए दिखाया गया है.
सज़ा की प्रतिक्रिया में जो योंगकांग ने कहा है कि वे इसके ख़िलाफ़ अपील नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा, "मेरी वजह से पार्टी और जनता को होने वाले नुकसान को मैं मानता हूं. मैं अपनी गलती मानता हूं और मुझे अपने गुनाहों पर पछतावा है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












