अमरीका पर 'साइबर हमला'

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि हैकरों ने 40 लाख सरकारी कर्मचारियों से जुड़ी जानकारी चुरा ली है.
अमरीकी अधिकारियों को शक है कि ताज़ा हमला चीन से किया गया था.
ऑफ़िस ऑफ़ पर्सनल मैनेजमेंट का कहना है कि उसे अपने कंप्यूटरों पर संदिग्ध गतिविधियों के बारे में अप्रैल में पता चला है.
ऑफ़िस ऑफ़ पर्सनल मैनेजमेंट हर साल सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन देने वाले लोगों की पृष्ठभूमि की जांच करता है.
अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों को इस साइबर हमले के बारे में जानकारी दी जाएगी.
एफ़बीआई इस मामले की जांच कर रही है. अब अमरीकी सांसदों ने मांग की है कि इन हमलों को देखते हुए कंप्यूटर नेटवर्क की सुरक्षा में सुधार किया जाना चाहिए.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








