सऊदी अरब को परमाणु हथियार नहीं देंगे: पाक

इमेज स्रोत, BBC World Service

पाकिस्तान के विदेश सचिव एज़ाज़ अहमद चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान सऊदी अरब या किसी अन्य देश को परमाणु हथियार मुहैया नहीं कराएगा.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ वॉशिंगटन दौरे पर गए पाकिस्तानी विदेश सचिव चौधरी ने अमरीकी अधिकारियों से मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बातचीत में ये बात कही.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम या आधुनिक तकनीक किसी अन्य देश को बेचने या देने की ख़बरें बेबुनियाद हैं.

गुरुवार को पाकिस्तानी विदेश सचिव चौधरी ने व्हाइट हाउस, पेंटागन और अमरीकी विदेश मंत्रालय में अमरीकी अधिकारियों से मुलाक़ात की.

'पूर्व से ख़तरा'

उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का किसी अन्य देश से कोई संबंध नहीं हैं.'

इमेज स्रोत, AFP

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम सिर्फ़ और सिर्फ़ देश की सुरक्षा के लिए है.

उन्होंने कहा कि परमाणु मुद्दे पर पाकिस्तान सऊदी अरब से कोई बातचीत नहीं कर रहा है.

भारत की तरफ़ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार 'पूर्व की तरफ़ से पैदा ख़तरे' का मुक़ाबले करने के लिए हैं.

साथ ही उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया कि पाकिस्तानी परमाणु हथियार चरमपंथियों से सुरक्षित रखे जाएंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>