6 फ़ीफ़ा अधिकारी 'भ्रष्टाचार' मामले में गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Reuters
अधिकारियों के मुताबिक़ स्विट्जरलैंड की पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में फ़ीफ़ा के छह अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.
अभी यह नहीं पता चल पाया है कि किन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने ये गिरफ्तारियां बुधवार सुबह ज्यूरिख़ के एक होटल से कीं. अमरीकी अख़बार न्यू यार्क टाइम्स के मुताबिक़ गिरफ्तार लोगों को अमरीका प्रत्यर्पित किया जाएगा.
इन लोगों पर पिछले 20 सालों में गैर क़ानूनी तरीके से पैसा बाहर भेजने और धोखाधड़ी करने का आरोप है.
रिसेप्शन से ली चाभी
अख़बार के मुताबिक़ सादे कपड़ों में आए पुलिसकर्मियों ने होटल के रिसेप्शन से कमरों की चाभी ली. ख़बर के मुताबिक़ यह ऑपरेशन बिल्कुल ख़ामोशी से किया गया.
स्विस अधिकारियों का कहना है कि अमरीका से अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई.

इमेज स्रोत, Reuters
फ़ीफ़ा के अधिकारी शुक्रवार को होने वाले अपने सालाना बैठक में शामिल होने के लिए ज्यूरिख़ आए हुए थे. इसी बैठक में फीफा अध्यक्ष सेप बाल्टर पांचवीं बार अध्यक्ष चुने जाने वाले थे.
स्विस फ़ेडरल ऑफ़िस ऑफ़ जस्टिस ने एक बयान में कहा है कि अमरीकी अधिकारियों को शक था कि इन अधिकारियों को सालों से लाखों डॉलर की रिश्वत दी गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












