17 गर्लफ्रेंड्स को 'ठगने वाला' चीनी गिरफ्तार

इमेज स्रोत, Changsha TV
चीन में 17 गर्लफ्रेंड्स के साथ कथित धोखाधड़ी करते पकड़े गए एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
हुनान प्रांत के रहने वाले इस व्यक्ति ने पिछले महीने तब सुर्खियां बटोरी थीं जब वो एक दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती हुआ था.
तब उसका हालचाल जानने के लिए सभी गर्लफ्रेंड्स अस्पताल जा पहुंची थीं और तब उन्हें इस व्यक्ति के बारे में पता चला था.

इमेज स्रोत, NEWS.163.COM
इसके बाद उन महिलाओं ने 'रिवेंज एलाइंस' नाम से एक ऑनलाइन चैट ग्रुप बनाया था.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, इस व्यक्ति की पहचान मिस्टर युआन नाम से की गई है जो इन कथित तौर पर महिलाओं से हर महीने पैसे ऐंठता था.
ख़बरों में कहा गया है कि इस व्यक्ति का एक बच्चा भी है और वो दूसरी महिला से शादी की योजना बना रहा था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








