काबुल एयरपोर्ट के बाहर बड़ा धमाका

इमेज स्रोत, Reuters
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में शहर के हवाई अड्डे के बाहर एक बड़ा धमाका हुआ है जिसमें दो लड़कियों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक़ आत्मघाती हमला हवाई अड्डे के एक द्वार के पास हुआ जिसका इस्तेमाल विदेशी सैन्य वाहन इस्तेमाल करते हैं.
पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है.
अभी तक किसी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
नुक़सान

इमेज स्रोत, Reuters
इस बीच गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा कि इस हमले में तीन वाहनों को नुक़सान पहुंचा है.
पुलिस के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि ऐसा लगता है कि इस आत्मघाती हमले का निशाना नैटो सैनिक थे.
तीन दिन पहले काबुल में ही एक गेस्ट हाउस पर हुए हमले में चार भारतीयों समेत 14 लोग मारे गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












