चीन पर अमरीका की लगाम लगाने की कोशिश

जॉन केरी

इमेज स्रोत, AP

अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी चीनी अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं जो अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक़ दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती गतिविधियों पर केंद्रित होगी.

बातचीत में वो चीन से दक्षिण चीन सागर में संयम बरतने को कहेंगे.

उधर चीन ने चेतावनी दी है कि वह अपने उचित अधिकारों और हितों का बचाव करेगा.

चीन पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना अधिकार जताता है जबकि ब्रुनेई, ताइवान, फ़िलीपींस, वियतनाम और मलेशिया के वहां अपने दावे हैं.

केरी का दौरा ऐसे वक़्त हो रहा है जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चीन में हैं.

दावा

वियतनाम में चीन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीकी विदेश मंत्री बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दूसरे शीर्ष नेताओं से बातचीत करेंगे.

अमरीका का कहना है कि चीन ने स्पार्टली द्वीप समूह में 810 हेक्टेयर ज़मीन रिक्लेम की है. रिक्लेम का मतलब सागर में कृत्रिम रूप ज़मीन तैयार करना.

उसका कहना है कि चीन की इस गतिविधि की मंशा स्पष्ट नहीं है लेकिन दक्षिण चीन सागर में अपने रक्षा ढांचे में सुधार कर रहा है.

मुंहतोड़ जवाब

अमरीकी नौसेना

इमेज स्रोत, AP

इस बीच चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, "अपनी संप्रभुता, अधिकारों और हितों की रक्षा करने का चीन का इरादा पक्का है."

उन्होंने कहा कि चीन के ख़िलाफ़ किसी भी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

चीन ने इन रिपोर्टों पर भी चिंता जताई कि अमरीका दक्षिण चीन सागर में जहाजों के आवागमन की आज़ादी सुनिश्चित करने के लिए अपना जहाजी बेड़ा भेज सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>