चीन में नरेंद्र मोदी के अंदाज़

इमेज स्रोत, Other
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के दौर पर चीन पहुँचे हुए हैं. उनकी यात्रा का उद्देश्य भारत और चीन के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाना है.
भारी सुरक्षा के बावजूद हज़ारों लोग मोदी के स्वागत में इकट्ठा हुए. स्वागत से ख़ुश मोदी ने ट्वीट किया, "चीन के लोगों का उत्साह देखकर मैं ख़ुश हूँ."

इमेज स्रोत, Other
मोदी शियान प्रांत में दक्शिंगशान बुद्ध मंदिर भी गए जहाँ उन्होंने हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन किया और मंदिर में बौद्ध भिक्षुओं से बात भी की.

इमेज स्रोत, Other
मोदी ने ट्विटर पर मंदिर को सुंदर बताते हुए लिखा कि 'मैंने कई मंदिरों के कई सभागृह देखे और भिक्षुओं से बात की.'

इमेज स्रोत, Other
मोदी शियान प्रांत में टैराकोटा से बने योद्धाओं के संग्रहालय में भी पहुँचे जहाँ उन्होंने कलाकृतियाँ देखीं. राष्ट्रपति जिनपिंग मोदी से अपने गृह प्रांत शानशी के शियान में मुलाक़ात कर रहे हैं. जिनपिंग जब भारत आए थे तब मोदी ने उनसे अपने गृह प्रांत गुजरात के अहमदाबाद में मुलाक़ात की थी.

इमेज स्रोत, Other
नरेंद्र मोदी ने संग्रहालय में तस्वीरें भी खिंचवाई.

इमेज स्रोत, AFP
नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाक़ात कर रहे हैं. मोदी से मुलाक़ात के दौरान राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि, 'आपका स्वागत करके ख़ुशी हुई.'
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












