कैमरन ने तीन साथियों को फिर बनाया मंंत्री

इमेज स्रोत, Reuters

ब्रितानी चुनावों में जीत के बाद कंज़रवेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपने तीन सीनियर मंत्रियों की बहाली की है.

जार्ज ऑस्बोर्न वित्त मंत्री के पद पर बने रहेंगे. साथ ही वो प्रधानमंत्री के डिप्टी का फ़र्ज़ भी निभाएंगे.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस नियुक्ति के बाद वो यूरोप के मामले में वार्ता में अधिक प्रभावी होंगे.

कैमरन ने थेरेसा मे को गृह मंत्रालय और फिलिप हैमंड को विदेश का प्रभार दिया है.

जीत के बाद पार्टी नेता डेविड कैमरन ने कहा कि पूर्ण बहुमत के बाद उनकी पार्टी चुनावी वादे पूरे कर पाएगी जिसमें यूरोपीय संघ के मसले पर जनमतसंग्रह भी शामिल है.

कैमरन ने कहा कि वे स्कॉटलैंड को और अधिकार देने की योजना को भी लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि वेल्स और नॉर्दन आयरलैंड के साथ भी ऐसा ही होगा लेकिन कैमरन ने ये भी जोड़ा कि इंग्लैंड को भी न्यायोचित संवैधानिक जगह मिलेगी.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

मिलिबैंड का इस्तीफ़ा

कैमरन ने शुक्रवार को ब्रिटेन की महारानी से मुलाक़ात की.

वहीं चुनाव में मिली हार के बाद लेबर पार्टी के नेता ऐड मिलिबैंड और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता निक क्लेग ने पार्टी के नेता के तौर पर इस्तीफ़ा दे दिया है. पिछले चुनाव में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.

इस बीच यूकेआईपी के प्रमुख नाइजेल फराज ख़ुद अपनी सीट हार गए. उन्होंने पार्टी के मुखिया के पद से त्यागपत्र दे दिया है.

हालांकि यूकेआईपी को देश भर में दस फ़ीसद वोट हासिल हुए. फ़राज ने ब्रितानी चुनावी व्यवस्था की निंदा की.

सरकार बनाने के लिए संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में 326 सांसदों की ज़रूरत होती है.

कैमरन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि पिछली एक पीढ़ी में मिली ये सबसे मधुर जीत है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे सबके लिए काम करेंगे और यूनाइटेड किंग्डम को एकजुट रखेंगे.

चुनाव में डैमोक्रेट्स को ज्यादा सफलता नहीं मिली है.

लेकिन नतीजे देश में मतविभाजन को साफ़ दर्शाया. स्कॉटलैंड में तीन सीटों को छोड़कर सब सीटों पर स्कॉटिश नेशनल पार्टी की जीत हुई है.

वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी लेबर इंग्लैड में अपने पैर मज़बूती से पसारने में नाकामयाब रही.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>