यमन में अल क़ायदा के 'शीर्ष नेता की मौत'

इमेज स्रोत, AFP
यमन में हुए एक अमरीकी हवाई हमले में अरब प्रायद्वीप में अल क़ायदा के एक शीर्ष चरमपंथी नेता नासिर अल अंसी के मारे जाने की ख़बर है.
अमरीकी चरमपंथी निगरानी समूह, साइट इंटेलीज़ेंस ने अरब प्रायद्वीप में अल क़ायदा (एक्यूएपी) के एक बयान का हवाला दिया है जिसके मुताबिक़ अंसी की अप्रैल के महीने में बंदरगाह शहर मुकला में मौत हो गई थी.
हालांकि अमरीका ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. अंसी एक्यूएपी की तरफ से जारी किए गए वीडियो में कई बार देखे गए थे.
एक वीडियो में अंसी फ्रांस की व्यंग्यात्मक पत्रिका शार्ली एब्डो के दफ़्तर पर हुए हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए दिखाई दिए थे. ये घटना जनवरी महीने में हुई थी और इसमें 12 लोग मारे गए थे.
अमरीका के निगरानी समूह साइट ने ये भी कहा है कि अंसी कई और वीडियोज़ में भी दिखाए दिए थे जिनमें अमरीकी पत्रकार ल्यूक सोमर्स को पहले बंधक बनाने और बाद में उनकी हत्या करने का दावा किया गया था.
साइट के अनुसार अंसी के बड़े बेटे और अन्य लड़ाके भी मुकला में हुई इस हवाई हमले में मारे गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिएयहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








