नेपाल: भूकंप में बचा रहा 'देवी' का निवास

nepal_devi_kumari

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, नितिन श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, नेपाल से

नेपाल में सदियों से एक बच्ची को देवी की तरह पूजने की परम्परा चली आ रही है.

कुमारी के नाम से मशहूर इस बाल-देवी को काठमांडू और नेपाल की रक्षक के तौर पर पूजा जाता है और इनका संबंध शाक्य समुदाय से होता है.

गौतम शाक्य का परिवार उन दर्जन भर परिवारों में से है जिनके ज़िम्मे 'देवी' की सुरक्षा का काम है.

उन्होंने बीबीसी को बताया, "जब भूकंप आया तब हम लोग पहली मंज़िल पर थे और तुरंत उतर कर ग्राउंड फ़्लोर पर आ गए. लेकिन देवी घर में ही रहीं और उन्हीं की कृपा से इस घर में सब सकुशल रहा".

'दुर्गा का अवतार'

नेपाल, कुमारी, देवी

इमेज स्रोत, Reuters

हालांकि यह भी हक़ीक़त है कि कुमारी के घर के सामने काठमांडू का प्रसिद्ध दरबार स्क्वेयर था जो अब मलबे में तब्दील हो चुका है.

इसमें करीब चार सौ वर्ष पुराने मंदिर थे जिसमे काष्टमंडप नामक एक 40 मीटर ऊंची इमारत भी थी जो भूकंप में धराशाई हो गई.

लेकिन हैरानी की बात है कि लगभग उसी तर्ज पर लकड़ी और ईंट से बना कुमारी निवास अब भी अपनी जगह खड़ा हुआ है.

गौतम शाक्य ने बताया कि घर में थोड़ी बहुत दरार तो पड़ी है लेकिन सब सकुशल है.

nepal_devi_kumari

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने कहा, "देवी की कृपा है बस कि यह ठिकाना बच गया और किसी को क्षति नहीं पहुंची. वरना सामने के मंदिरों का तो नामोनिशान मिट चुका है".

इन दिनों मतीना शाक्य यानी 'काठमांडू की कुमारी' नेपाल में हिन्दू धर्म की दुर्गा का अवतार समझी जाती हैं.

इनकी पूजा पूरे नेपाल में होती है और जब वे जवान हो जाती हैं तब उनकी जगह एक दूसरी कुमारी का चयन किया जाता है.

nepal_devi_kumari

इमेज स्रोत, AP

गौतम शाक्य का मानना है कि कुमारी की शक्तियों के चलते ही उनका घर भूकंप से प्रभावित नहीं हुआ और ऐसा ही 1934 के भूकंप के दौरान भी हुआ था.

नेपाल में कई कुमारियों की पूजा होती है लेकिन काठमांडू की कुमारी या देवी को सबसे पवित्र या ताक़तवर समझा जाता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>