महिला को जलाने के मामले में 59 पर मुकदमा

पुलिसकर्मियों पर मुकदमा

इमेज स्रोत, EPA

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में मार्च में हुई एक महिला की नृशंस हत्या के आरोप में 59 लोगों पर मुकदमा शुरू हो गया है.

27 साल की फ़र्खुंदा पर कुरान की प्रतियों को जलाने का आरोप था, हालाँकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है उन्होंने ऐसा नहीं किया था.

कथित तौर पर कुरान जलाने की घटना से ग़ुस्साए लोगों की भीड़ इस महिला को मस्जिद से खींच कर बाहर लाई थी, उसे पीटा गया और फिर उसे जला दिया गया था.

19 पुलिसकर्मी भी

जिन लोगों पर मुकदमा चलाया गया है, उसमें 19 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने इस महिला पर किए गए हमले को नहीं रोका.

इस महिला की मौत के बाद महिलाओं के ख़िलाफ़ होने वाले बर्ताव पर विरोध प्रदर्शन हुए थे.

इमेज स्रोत, f

हालांकि जांचकर्ताओं का कहना था कि इस महिला के कुरान जलाने के सबूत नहीं हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>