घायल वो छोटा सा बालक न जाने क्या सोच रहा!

नेपाल भूकंप,

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, (तस्वीरः एएफपी)

नेपाल में शनिवार को आए भूकंप में अब तक 5000 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. सरकारी अधिकारियों के अनुसार 8000 से ज़्यादा लोग घायल हैं.

एक भारतीय हेलीकॉप्टर के अंदर बैठे पिता और पुत्र. भारतीय बचाव दल ने इन दोनों के गोरखा के लापु से निकाला. नेपाल के कई इलाक़ों में अभी तक राहत एवं बचाव दल नहीं पहुँच सके हैं.

नेपाल भूकंप

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, (तस्वीरः एपी)

काठमांडू के बागमती नदी के किनारे स्थित पशुपतिनाथ नाथ में भूकंप में मारे गए एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान जुटे लोग. शनिवार को आए भूकंप का केंद्र काठमांडू और पोखरा शहर के बीच स्थित था.

नेपाल भूकंप

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, (तस्वीरः एएफपी)

नेपाल के गाँव वाले बारिश से अपना बचाव करते हुए. नेपाल सरकार के अनुसार भूकंप पीड़ितों को जितनी मदद मिलनी चाहिए उतनी नहीं मिल पा रही है.

नेपाल भूकंप

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, (तस्वीरः रॉयटर्स)

काठमांडू में जर्मन राहत एवं बचाव दल का खोजी कुत्ता. नेपाल में आए भूकंप के बाद अमरीका, चीन, भारत, जापान, तुर्की, जर्मनी, स्पेन, पाकिस्तान समेत कई देशों के राहत एवं बचाव दल वहाँ आम लोगों की मदद के लिए पहुँचे हैं.

नेपाल भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, (तस्वीरः गेट्टी)

काठमांडू के बसंतपुर दरबार चौक पर खाने की लाइन में खड़े लोग.

नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में आशंका जताई है कि भूकंप से मरने वालों की संख्या 10 हज़ार से अधिक तक पहुँच सकती है.

नेपाल भूकंप

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, (तस्वीरः एएफपी)

पोखरा एयरपोर्ट पर एंबुलेंस का इंतज़ार करती एक घायल नेपाली बुज़ुर्ग महिला.

भूकंप के बाद माउंट एवरेस्ट पर हुए हिम स्खलन से कई पर्वतारोहियों और गाइडों की भी मौत हो गई है.

नेपाल भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, (तस्वीरः गेट्टी)

शनिवार को आए भूकंप की तीव्रता 7.8 थी. नेपाल में क़रीब 80 साल बाद इतना बड़ा भूकंप आया है. इससे पहले 1934 में एक बड़ा भूकंप आया था. जिसमें 17000 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

नेपाल भूकंप

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, (तस्वीरः ईपीए)

काठमांडू के निकट भक्ताबर में एक ढहे हुए मकान के सामने टंगी तस्वीरें.

शनिवार के बाद भी नेपाल एवं आसपास के इलाक़ों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.

नेपाल भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, (तस्वीरः गेट्टी)

भूकंप के बाद आ रहे झटकों की वजह से आम लोग अभी खुली जगहों में ही रह रहे हैं. लोग अपने घरों में जाने से डर रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>