घायल वो छोटा सा बालक न जाने क्या सोच रहा!

इमेज स्रोत, AFP
नेपाल में शनिवार को आए भूकंप में अब तक 5000 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. सरकारी अधिकारियों के अनुसार 8000 से ज़्यादा लोग घायल हैं.
एक भारतीय हेलीकॉप्टर के अंदर बैठे पिता और पुत्र. भारतीय बचाव दल ने इन दोनों के गोरखा के लापु से निकाला. नेपाल के कई इलाक़ों में अभी तक राहत एवं बचाव दल नहीं पहुँच सके हैं.

इमेज स्रोत, AP
काठमांडू के बागमती नदी के किनारे स्थित पशुपतिनाथ नाथ में भूकंप में मारे गए एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान जुटे लोग. शनिवार को आए भूकंप का केंद्र काठमांडू और पोखरा शहर के बीच स्थित था.

इमेज स्रोत, AFP
नेपाल के गाँव वाले बारिश से अपना बचाव करते हुए. नेपाल सरकार के अनुसार भूकंप पीड़ितों को जितनी मदद मिलनी चाहिए उतनी नहीं मिल पा रही है.

इमेज स्रोत, Reuters
काठमांडू में जर्मन राहत एवं बचाव दल का खोजी कुत्ता. नेपाल में आए भूकंप के बाद अमरीका, चीन, भारत, जापान, तुर्की, जर्मनी, स्पेन, पाकिस्तान समेत कई देशों के राहत एवं बचाव दल वहाँ आम लोगों की मदद के लिए पहुँचे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
काठमांडू के बसंतपुर दरबार चौक पर खाने की लाइन में खड़े लोग.
नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में आशंका जताई है कि भूकंप से मरने वालों की संख्या 10 हज़ार से अधिक तक पहुँच सकती है.

इमेज स्रोत, AFP
पोखरा एयरपोर्ट पर एंबुलेंस का इंतज़ार करती एक घायल नेपाली बुज़ुर्ग महिला.
भूकंप के बाद माउंट एवरेस्ट पर हुए हिम स्खलन से कई पर्वतारोहियों और गाइडों की भी मौत हो गई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
शनिवार को आए भूकंप की तीव्रता 7.8 थी. नेपाल में क़रीब 80 साल बाद इतना बड़ा भूकंप आया है. इससे पहले 1934 में एक बड़ा भूकंप आया था. जिसमें 17000 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

इमेज स्रोत, Other
काठमांडू के निकट भक्ताबर में एक ढहे हुए मकान के सामने टंगी तस्वीरें.
शनिवार के बाद भी नेपाल एवं आसपास के इलाक़ों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.

इमेज स्रोत, Getty Images
भूकंप के बाद आ रहे झटकों की वजह से आम लोग अभी खुली जगहों में ही रह रहे हैं. लोग अपने घरों में जाने से डर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












