हर ओर दिख रही है बर्बादी की तस्वीर

इमेज स्रोत, AP
नेपाल में अधिकारियों का कहना है कि मुल्क का हर जवान और पुलिसकर्मी राहतकार्यों में लगा है.
सरकार ने और हेलीकॉप्टरों के लिए अपील की है क्योंकि दूर दराज़ के कई इलाक़ों में पहुंचना अभी भी मुश्किल हो रहा है. शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,000 हो गई है.
भारत में भूकंप से मरने वालों की तादाद 72 हो गई है.
कहा जा रहा है कि नेपाल में हताहत होने वालों की संख्या में इज़ाफ़ा हो सकता है.
भारतीय वायु सेना का जवान नेपाल में एक घायल बच्चे के लिए एंबुलेंस का इंतज़ार करते हुए. बच्चे और उसकी माँ को सुदूर के इलाक़े से बचाकर काठमांडू एयरपोर्ट पर लाया गया है.

इमेज स्रोत, Other
25 अप्रैल को आए भूकंप में मारे गए लोगों के परिवार वालों ने मृतकों का 26 अप्रैल को सामूहिक अंतिम संस्कार किया.

इमेज स्रोत, AFP
चीन में चीनी और नेपाली छात्र भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए.

इमेज स्रोत, AP
एक भारतीय पिता नेपाल में अपने बेटे की तस्वीर के साथ. अंतिम सूचना मिलने तक उन्हें अपने बेटे के बारे में कोई ख़बर नहीं मिली थी.

इमेज स्रोत, Other
नेपाल के अस्पतालों में घायलों के इलाज़ के लिए जगह कम पड़ गई है. एक अस्पताल में कमरे से बाहर लोगों का इलाज़ किया जा रहा है.

इमेज स्रोत, Other
नेपाल में बचाव कार्य में लगा हुआ चीनी राहत एवं बचाव दल.

इमेज स्रोत, Other
अमरीका के न्यूयॉर्क में भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते लोग.

इमेज स्रोत, AP
नेपाल में इससे पहले 1934 में बड़ा भूकंप आया था जिसमें 17 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

इमेज स्रोत, Other
अंतरराष्ट्रीय संस्था रेडक्रॉस के सदस्य नेपाल में राहत सामाग्री लेकर जाते हुए.

इमेज स्रोत, AFP
चीन के हुनान प्रांत में चीनी और नेपाली छात्र भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंलि देते हुए. छात्रों ने पूरी दुनिया से नेपाल के भूकंप पीड़ितों की मदद करने का आह्वान किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












