गाय जो भेड़ों को शिकार कर खा रही है

भेड़ को खा गई गाय

इमेज स्रोत, KENYA CITIZEN TV

कीनिया में एक किसान का कहना है कि उसकी एक गाय ने अपना सामान्य शाकाहारी भोजन छोड़ भेड़ें खानी शुरू कर दी हैं.

दक्षिण-पश्चिमी नाकुरु काउंटी के चार्ल्स मेमबोलियो ने एक सुबह अपनी गाय को भेड़ खाते हुए देखा.

<link type="page"><caption> द डेली नेशन वेबसाइट की एक रिपोर्ट </caption><url href="http://www.nation.co.ke/news/Shock-as-cow-eats-sheep/-/1056/2693602/-/n2k8tm/-/index.html" platform="highweb"/></link>के मुताबिक गाय ने भेड़ की सींग मार-मारकर हत्या कर दी थी.

किसान ने गाय को ताज़ा खाना और पानी परोसा लेकिन उसका व्यवहार नहीं बदला.

गाय ने अगले दिन एक और भेड़ की जान ले ली.

मेमबोलियो कहते हैं, "पहली घटना के बाद हमें लगा कि गाय को भोजन सही से नहीं मिल रहा है और हमने भोजन की मात्रा बढ़ा दी."<bold><link type="page"><caption> </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold>

गाय यूं तो शाकाहारी होती है लेकिन मांस खाने की कोशिश भोजन में पोषण की कमी का संकेत हो सकती हैं.

एक स्थानीय कृषि अधिकारी के मुताबिक हाल ही सूखे का मौसम ख़त्म हुआ है और इसकी वजह से ज़्यादातर जानवरों में हरी घास से मिलने वाले पोषक तत्वों की कमी हो गई है.

2007 में भारत के पश्चिम बंगाल में एक बछड़े को मुर्गियों को खाते हुए देखा गया था.

जानवरों के एक स्थानीय डॉक्टर के मुताबिक इस मामले में भी पोषक तत्वों को ही इसका कारण माना गया था.

ऐसा व्यवहार असाधारण परिस्थितियों में ही देखा गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>