पाकिस्तान बन सकता है एशियन टाइगरः चीन

चीनी राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, EPA

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि पाकिस्तान में एशियन टाइगर बनने की क्षमता है.

शी जिनपिंग ने मंगलवार को पाकिस्तान की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान और चीन की दोस्ती हिमालय से भी ऊंची, महासागर से भी गहरी और शहद से भी मीठी है.

रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक़, चीनी राषट्रपति ने कहा कि नए चीन को मान्यता देने वाले देशों में पाकिस्तान पहला इस्लामिक देश है.

दोस्ती का हवाला

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की यात्रा

इमेज स्रोत, AP

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान-चीन दोस्ती आने वाली पीढ़ियों के लिए थाती है और चीनी लोग हमेशा पाकिस्तान के साथ खड़े रहते हैं.

शी जिनपिंग ने कहा कि 'पाक-चीन आर्थिक गलियारा' संयुक्त प्रगति और सम्पन्नता का प्रोजेक्ट है जो पूरे पाकिस्तान के लिए फ़ायदेमंद होगा.

चरमपंथ के ख़िलाफ़ लड़ाई में पाकिस्तान की तारीफ़ करते हुए चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.

उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का मजबूती से समर्थन करता है.

नवाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि दोनों देश सही मायने में भाई जैसे हैं और पाकिस्तान चीन के साथ संबंध बढ़ाना चाहता है.

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर पाकिस्तान 'एक चीन' की नीति का समर्थन करेगा.

शी जिनपिंग ने कहा कि चीन अपनी विदेश नीति के एजेंडे में पाकिस्तान को प्राथमिकता देता है.

चीनी राष्ट्रपति की यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई के मध्य में चीन की यात्रा पर जाने वाले हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>