कुत्ते से बच्चों जैसा लगाव क्यों?

इमेज स्रोत, BBC EARTH
मां और बच्चे का रिश्ता अटूट होता है. दोनों के बीच अपनेपन में दोनों की आंखों की भूमिका अहम होती है.
दरअसल, बच्चे की आंखों में देखने से मां के मस्तिष्क में मौजूद लव हार्मोन (ऑक्सीटोसिन) सक्रिय हो जाता है.
इससे मां-बच्चे के बीच भावनात्मक रिश्ता मज़बूत होने लगता है, जो बच्चे की देखभाल और इंटरएक्टिव हाव भाव से और भी मज़बूत होता है.
ताज़ा अध्ययन से ज़ाहिर हुआ है कि इंसानों के अपने कुत्ते की आंखों में देखने से भी इंसानी मस्तिष्क में मौजूद ऑक्सीटोसिन सक्रिय होता है.
STY37728063इंसानी हाव-भाव को कितना समझता है घोड़ा?इंसानी हाव-भाव को कितना समझता है घोड़ा?घोड़े और इंसानों का रिश्ता हज़ारों साल पुराना है. चौंका देगा ये अध्ययन.2015-03-10T21:46:28+05:302015-03-19T15:08:01+05:302015-03-20T10:04:06+05:302015-03-20T10:04:04+05:30PUBLISHEDhitopcat2
जापानी शोधकर्ताओं की एक टीम ने अपने अध्ययन में पाया है कि कुत्ते और उनके मालिकों के बीच ऐसी बाॉन्डिंग होती है जैसी बॉन्डिंग मां और बच्चे के बीच होती है. यही वजह है कि इंसान महसूस करता है कि उसका पालतू कुत्ता उसके अपने घर का सदस्य है.
साइंस में छपी रिपोर्ट

इमेज स्रोत, BBC EARTH
इस शोध के नतीजे साइंस जर्नल में प्रकाशित हुए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक भेड़िए के साथ इंसानों की प्रतिक्रिया वैसी नहीं होती.
शोधकर्ताओं का ये भी मानना है कि इन दोनों प्रजाति के जानवरों का इंसानों के साथ रिश्ते में अंतर इसलिए नज़र आता है क्योंकि कुत्तों को पालतू बनाना संभव है.
अजाबू यूनिवर्सिटी, जापान के स्कूल ऑफ़ वेटर्नरी मेडिसीन के डॉ. माहियो नागासावा कहते हैं, "ये भी कहा जा सकता है कि कुत्ते इंसानो के साथ इसलिए सहजता से घुलमिल जाते हैं क्योंकि वे इंसानी व्यवहार और हावभाव को आसानी से सीख लेते हैं."
माहियो नागासावा के मुताबिक कुत्ते में मूल रूप से ये स्वभाव अपनी प्रजाति के लिए होता है लेकिन इंसान दूसरी प्रजाति (कुत्ते) के साथ भी ऐसा जुड़ाव महसूस करते हैं.
STY37495361इंसानों जितने समझदार वनमानुष देखे हैं?इंसानों जितने समझदार वनमानुष देखे हैं?ये वनमानुष कपड़े धोते हैं, नाव चलाते हैं और आरी तक चला लेते हैं.2015-02-24T14:10:44+05:302015-03-17T16:01:48+05:302015-03-20T14:01:16+05:302015-03-20T14:01:15+05:30PUBLISHEDhitopcat2
इस अध्ययन के दौरान कुत्तों को उनके मालिकों के साथ 30 मिनट के लिए एक कमरे में रखा गया है.
इसमें आंखों में सीधे आंख डालने वाले संपर्क की समय सीमा के आधार पर कुत्ते को दो समूहों में बांटा गया- लंबे समय तक आंखों में आंखें डालने वाले और कम समय तक टिकटकी लगाकर देखने वाले.
कुत्तो पर भी हार्मोन का असर
जब कुत्ते अपने मालिक की आंखों में ताकते हैं तो इंसानों के मस्तिष्क में ऑक्सीटोसिन का स्तर बढ़ा हुआ पाया जाता है. आंखों में ताकने की समय सीमा ज्यादा होने पर ऑक्सीटोसिन का स्तर भी बढ़ा हुआ देखा जाता है.
दूसरे प्रयोग में कुछ कुत्तों की नाक पर ऑक्सीटोसिन का स्प्रे किया गया. इसके बाद उन्हें मालिक और दो अपरिचित लोगों के साथ एक कमरे में 30 मिनट तक के लिए रखा गया. इस दौरान तीनों इंसानों में कोई बात नहीं हुई.
STY37600029लुप्त हुआ जीव ब्रिटेन में फिर मिलालुप्त हुआ जीव ब्रिटेन में फिर मिलाब्रिटेन में 20वीं सदी की शुरुआत से लुप्त माने जाने वाली पोल कैट की कहानी.2015-03-02T21:45:18+05:302015-03-19T10:23:38+05:302015-03-19T10:23:38+05:302015-03-19T10:23:38+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, BBC EARTH
इस प्रयोग में देखा गया है कि मादा कुत्ते अपने मालिकों की आंखों में ज्यादा देर तक ताकते हैं और इनके मालिकों के मस्तिष्क में लव हार्मोन ज्यादा निकलता है. नर कुत्तों पर कम प्रभाव के बारे में शोधकर्ताओं का कहना है कि ऑक्सीटोसिन का असर लिंग पर निर्भर करता है.
शोधकर्ताओं के मुताबिक कुत्ते और इंसानों के बीच ख़ास रिश्ता ऑक्सीटोसिन से प्रभावित होता है.
हालांकि जब इसी प्रयोग को भेड़ियों पर अपनाया गया तो भेड़ियों पर इसका कोई असर नहीं देखा गया.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख </caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20150416-dogs-can-bond-like-babies" platform="highweb"/></link>यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












