मिस्र: पूर्व राष्ट्रपति मोर्सी को 20 साल जेल

इमेज स्रोत, Reuters

मिस्र की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी को 20 साल जेल की सज़ा सुनाई है.

मोर्सी पर 2012 के अपने कार्यकाल में मुस्लिम ब्रदरहुड के समर्थन का आरोप था.

कहा गया था कि उन्होंने इसकी मदद से विपक्षी प्रदर्शनकारियों की हत्या करवाई थी.

उन्हें साल 2013 में हुए प्रदर्शनों के बाद अपदस्थ कर दिया गया था.

उसके बाद मुल्क में मुस्लिम ब्रदरहुड पर पाबंदी लगा दी गई थी. संगठन के कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी भी हुई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>